रेनुकुट/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए थाना पिपरी पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस के अनुसार नताशा पुत्री प्रभु राम, उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी स्टाफ क्वार्टर, धोबिया टंकी, विश्वकर्मा नगर, रेणुकूट, थाना पिपरी, 15 नवंबर 2025 को बिना बताए घर से चली गई थी। इस संबंध में थाना पिपरी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।थाना पिपरी पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 30 दिसंबर 2025 को युवती को जनपद आगरा से सकुशल बरामद कर लिया। आवश्यक विधिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवती को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सौंप दिया गया, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली।पिपरी पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में अन्य किसी विधिक कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बनी हुई है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता