म्योरपुर/सोनभद्र (रवि सिंह, गिरीश तिवारी):- म्योरपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराध चाहे जितना भी गहरा हो, न्याय की पकड़ उससे भी तेज़ होती है। थाना म्योरपुर क्षेत्र में पंजीकृत एक नाबालिग अपहरण मामले में पुलिस ने न सिर्फ अपहृता को सकुशल बरामद किया, बल्कि आरोपी को भी धर दबोचा।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में चलाए जा रहे “अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान” के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), क्षेत्राधिकारी दुद्धी और प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर की निगरानी में यह सफलता म्योरपुर पुलिस टीम को मिली।सूत्रों के अनुसार, थाना म्योरपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 25/2025, धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज अपहरण मामले में मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने दिनांक 06 अप्रैल 2025 को शाम लगभग 5 बजे लिलासी मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास दबिश दी। यहां से अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपी संतोष कुमार उर्फ सक्सेना को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ और पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में गंभीर धाराएं जोड़ते हुए अब आरोपी पर धारा 87 बीएनएस भी लगाई गई है। गिरफ्तारी के बाद संतोष कुमार को आज मा. न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस सराहनीय कार्रवाई से एक ओर जहां आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है, वहीं अपराधियों को सख्त संदेश मिला है कि कानून की गिरफ्त से बचना आसान नहीं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित